भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने आज एनएच-74 रूद्रपुर तीन पानी निकट दि मेडीसिटी अस्पताल के पास निर्माण किये जा रहे पुलिया व सड़क का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यदायि संस्था को निर्देश दिये कि पांच दिन के भीतर पुलिया व सड़क तैयार कर वाहनो का आवागमन प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि दि मेडिसिटी अस्पताल की ओर जाने वाले वैकल्पिक मार्ग को भी तैयार कर सुचारू रखे ताकि किसी को आने-जाने में कोई परेशानी न हो। कार्यदीयि संस्था के कर्मचारी द्वारा बताया गया कि एक साईड पुलिया निर्माण का कार्य पुरा हो गया जिसे आज प्रारम्भ कर दिया जायेगा तथा दूसरी साईड पुलिया व सड़क का निर्माण कार्य तीन दिन के भीतर पुरा करते हुये प्रारम्भ कर दिया जायेगा।