भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त राजू जी और राज देव जी की उपस्थिति में कल्याणी नदी की सफाई के लिए दो तरफ से जेसीबी मशीन उतारी गई तथा भारी मात्रा में कूड़े इत्यादि को निकाला गया। प्रयास है कि अगले एक माह में कल्याणी नदी की सूरत में परिवर्तन लाया जा सके। नगर निगम रूद्रपुर द्वारा एडवांस में ही नदी की सफाई कर आपदा संबंधी समस्याओं से तथा जलभराव संबंधी आशंकाओं से निपटने की कार्यवाही की जा रही है