भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कई वर्षों से नेपाल से गायब नाबालिग बालक को टीमों की संयुक्त कार्यवाही से रुद्रपुर के एक मंदिर से बरामद किया है। रुद्रपुर के बालाजी मंदिर से नाबालिग को बरामद किया गया है। जिसमें बाल कल्याण समिति, बचपन बचाओ समिति व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की है। बताते चलें नेपाल निवासी नाबालिग 11 साल की उम्र से घर से गायब था, जिसके बाद नाबालिग के भाई रोहन ने नेपाल में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करा दी थी और खुद भी अपने स्तर पर खोजबीन में लग गया था। जिसके बाद नाबालिग के भाई ने कड़ी मशक्कत कर जानकारी जुटाई और बचपन बचाओ समिति व पुलिस के माध्यम से आज रुद्रपुर स्थित मंदिर से बच्चे को सकुशन बरामद कर लिया। नाबालिग को बरामद कर पुलिस टीम ने किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया है, जिसके बाद बच्चे के बयान दर्ज कर उसे परिजनों को सौंप दिया जायेगा। बताया जा रहा है कि बच्चा धार्मिक प्रवृत्ति का था और जो पूर्व में रुद्रपुर के एक मंदिर में रहकर सेवा कर चुका है। वहीं बताया जा रहा है कि नाबालिग हाल ही में राजस्थान पहुंचा था, जहां से उक्त मंदिर से जुड़े लोग दोबारा उसे रुद्रपुर के मंदिर में ले आये और अन्य लोगों को कुछ भी जानकारी देने से मना कर दिया। वहीं भोंपूराम खबरी न्यूज पोर्टल इसकी पुष्टि नहीं करता लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगों की जुबानी यही थी।