भोंपूराम खबरी,दिनेशपुर। भारत सरकार से संचालित उत्तराखंड के प्रथम डिजिटल सेवा विजय नगर पंचायत के अंतर्गत चांदीपुर में डिजिटल फोर भारत के तत्वाधान में कैस पॉइंट केंद्र का शुभारंभ हुआ ! इसका विधिवत उद्घाटन डिजिटल सेवा के डायरेक्टर ने फीता काटकर किया!
निकतावर्ती ग्राम चांदीपुर में बैंकिग सेवा हेतु ग्रामीण क्षेत्र में सुविधा देने के तहत भारत सरकार से सांचालीत डिजिटल सेवा देने के लिए कैशपॉइंट का उदघाटन डिजिटल सेवा के डायरेक्टर निवास कुमार सिंह फीता काटकर किया! इस दौरान उपस्थित गणमान्य सहित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डायरेक्टर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के कैशलेस अभियान को लेकर लोगों में जागरूकता अति आवश्यक है। ताकि लोगों को नगद राशि से खरीद – बिक्री पर अधिक सुबिधा हो सके! उन्होंने कहा कि कैश लेस के माध्यम से अधिक से अधिक लोग बैंक से जुड़ सकते है । वहीं बैंक से जुड़कर रहने पर ग्रामीण को लाभों का विस्तार से जानकारी दी । इस दौरान सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक होने की अपील की । उन्होंने कहा की केंद्र के माध्यम से सभी बैंक खाताधारी अपने अकाउंट में नगद राशि की जमा , निकासी के अलावा अन्य बैंकों की बैलेंस बैंक सम्बन्धी अनेक कार्य के साथ अनेक प्रकार के लोन की जानकारी ले सकते है । इस मौके पर कंपनी के प्रखंड समान्य बयक रमेश मंडल, जयदेव शाह, छत्रपाल शुक्ला, भास्कर मंडल, दीपंकर यादव, भारत भूषण शुक्ला, सचिन वर्मा, सुभाष साना आदि उपस्थित थे !