भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।डॉ मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा फायर स्टेशन रुद्रपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी द्वारा आग बुझाने वाले उपकरणों का निरीक्षण कर उनको चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आग और आपदा से निपटने के लिए हमेशा तैयारी में रहने, आपदा उपकरणाों का संचालन करने और आपदा से बचाव संबंधी निरंतर अभ्यास करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी व फायर सर्विस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।