भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर नगर के जिला मुख्यालय पर अवैध रुप से विकसित हो रहे कालौनियों पर विकास प्राधिकरण सख्त हो गया है, ट्रांजिट कैंप में भूमाफियाओं के द्वारा तीनपानी डाम के पास अवैध रुप से नाले को पाटकर काटी गरी कालौनी पर शनिवार को बुल्डोजर चल गया। प्राधिकरण की आचनक हुईं कार्यवाही से भूमाफिया में हड़कंप मंच गया है, बताया जाता की महानगर के आसपास करीब दो दर्जन कालौनियां अवैध रुप से विकसित की गई है,जिसकी लिस्ट व विभाग ने तैयार करने के बाद कार्यवाही शुरू की है, विभाग के अधिकारियों का कहना की सभी अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर भूमाफिया के खिलाफ केस दर्ज किये जायेगा।