भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। 2 वर्षों के बाद तराई का प्रसिद्ध अटरिया मेला प्रारंभ हो गया। आज रमपुरा से गाजे बाजे के साथ मा अटरिया देवी का डोला अटरिया मंदिर पहुंचा ।जहां विधिवत रूप से मां अटरिया देवी की स्थापना कर दी गई ।कल से अटरिया मेला प्रारंभ हो जाएगा। पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते अटरिया मेला का आयोजन नहीं हो पाया था लेकिन इस बार प्रशासन ने अटरिया मेला लगाने की अनुमति दे दी ।जिससे मां के भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई ।आज रमपुरा से गाजेबाजे के साथ मां अटरिया का डोला प्रारंभ हुआ। जगह जगह मां के डोले का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही ।मेले को लेकर झूले, विभिन्न स्टॉल और दुकाने सजनी शुरू हो गई हैं ।कल से अटरिया मेला विधिवत रूप से प्रारंभ हो जाएगा।