भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नैनीताल रोड स्थित जिला सत्र न्यायालय परिसर में चैकिंग के दौरान एक गाड़ी से पिस्टल बरामद होने से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद पुलिस मय गाड़ी और पिस्टल के साथ युवक को थाने ले गई और पूछताछ कर जांच की जा रही है।
वहीं उक्त मामले की जानकारी मिलने के बाद खबर पड़ताल ने जब सीओ सिटी रुद्रपुर अभय प्रताप सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से पिस्टल बरामद हुई है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है कि पिस्टल किसका है, लाइसेंसी है या नहीं है और किस इरादे से पिस्टल लेकर ही न्यायालय में आए थे। इन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है जांच के बाद जानकारी मिल सकेगी।