भोंपूराम खबरी। एसटीएफ और तराई केन्द्रीय डिवीजन की टीम ने एक तस्कर को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। तेंदुए को जहर देकर मारने के बाद उसकी खाल को जंगल में छिपाकर रखा गया था। खाल की तस्करी करने के दौरान टीम ने तस्कर को दबोच लिया। इस मामले में तस्कर के दूसरे साथी की तलाश भी की जा रही है।खुलासे के दौरान ने तराई केंद्रीय डिवीजन के एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी ने बताया कि एसटीएफ के साथ संयुक्त अभियान में किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्रांर्गत बार्डर के पास से मुखबिर की सूचना पर खटीमा निवासी हीरालाल को गिरफ्तार किया गया। टीम ने उसके पास से तेंदुए की खाल को भी बरामद किया है। पूछताछ में हीरालाल ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसने अपने एक साथी खड़क के साथ मिलकर तेंदुए को सुरई रेंज में मारा था।जिसकी खाल को काफी दिनों तक छुपाकर भी रखा था। लेकिन पुलभट्टा में खाल की डिलीवरी देने के दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान तेंदुए को जहर देकर मारने की बात सामने आई है। फिलहाल विभाग द्वारा इसकी गहनता से जांच की जा रही है।