भोंपूराम खबरी,नैनीताल। ब्रिटिश शासन की विरासत के रूप में मौजूद गौथिक वास्तुकला पर आधारित बेहद खूबसूरत और ठंडी आबोहवा के बीच साक्षात प्रकृति की होड़ में बसा नैनीताल का राजभवन देश के सर्वश्रेष्ठ राजभवनों में शामिल है। अपने खूबसूरत गोल्फ कोर्स और जैव विविधता के चलते भी देश के दर्शनीय स्थानों में प्रमुख है। इस राजभवन की नींव 27 अप्रैल 1897 को रखी गई थी और मार्च 1900 में यह बनकर तैयार हुआ था। ब्रिटिश शासकों की पसंदीदा गौथिक शैली में निर्मित इस भवन का आकार अंग्रेजी के ई शब्द जैसा है। बड़ी-बड़ी गुम्बदनुमा आकृतियां, तीखी ढलान वाली छतें और चौड़ी घुमावदार सीढियां इस शैली की प्रमुख विशेषता हैं। अपनी इन्हीं शानदार वास्तुकार फ्रेडरिक विलियम स्टीवन ने इस राजभवन का डिजायन तैयार किया था।