अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय मिनी गोल्फ में कुमाऊं विधि ने स्वर्ण पदक जीता

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय, जयपुर (राजस्थान) में आयोजित हुई अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की महिला व पुरुष मिनी गोल्फ टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल एवं उत्तराखंड राज्य का मान बढ़ाया है। विजेता टीम के नैनीताल पहुंचने पर क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने कुलपति प्रो. एनके जोशी को ट्रॉफी सौंपी।

कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की महिला व पुरुष मिनी गोल्फ टीम की शानदार जीत पर लोकप्रिय रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ने बधाई देते हुए कहा कि महिला व पुरुष मिनी गोल्फ टीम ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी के लिए स्वर्ण पदक जीत कर सफलता का नया अध्याय जोड़ा है। ओर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ाना चाहिए यही खिलाड़ी प्रदेश एवं देश का नाम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल लाकर करेंगे। साथ ही कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में कुमाऊं विश्वविद्यालय से एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं निकली हैं, जिन्होंने देश-विदेश में पहचान बनाई है।

कुमाऊं विवि के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में कुमाऊं विवि की 13 सदस्यीय महिला एवं पुरूष टीम ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई प्रदक प्राप्त जीते। महिला वर्ग के सिंगल इवैन्ट में कशिश शर्मा ने स्वर्ण पदक, डबल इवैन्ट में मंजोत कौर एवं आंकांशा रावत ने स्वर्ण पदक, स्ट्रोक मिक्स डबल में प्रगति दुम्का व अभय बिष्ट की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता।

महिला वर्ग के टीम इवैन्ट में प्रगति दुम्का, मंजोत कौर, संध्या मौर्या, प्रिया बिट, भावना मेहरा, आकांशा रावत ने कॉस्य पदक प्राप्त किया महिला फेयर वे इवैन्ट में कशिश शर्मा, पलक नारंग, संध्या, खुशी शर्मा, प्रियांशी, लक्ष्मी, प्रिया बिष्ट ने कांस्य पदक जीता।

पुरूष वर्ग के टीम इवैन्ट में मयंक सुन्दरियाल, सचिन आगरी, यश सनवाल, विपिन कुमार, सुनील, आकाश ने रजत पदक प्राप्त किया। फेयर वे मिक्सड डबल्स में सुनील व लक्ष्मी ने कांस्य पदक जीता। बुधवार को प्रतियोगिता से वापस लौटने पर क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने विजेता ट्रॉफी कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी को सौंपी। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी ने सभी खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करने एवं उनको पुरस्कार देने की घोषणा की।

और आगे डॉ. शर्मा ने विधायक शिव अरोड़ा द्वारा अ.भ.अ. विश्वविद्यालय मिनी गोल्फ महिला व पुरुष प्रतियोगिता में जाने से पूर्व कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल महिला व पुरुष मिनी गोल्फ टीम को को आमंत्रित कर उनकी हौसला अफजाई करने के लिए विशेष आभार जताया।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव अनिल कुमार, टीम कोच लोकेश पांडे, मैनेजर ममता, धीरज चौधरी, एसबीएस महाविद्यालय रुद्रपुर के प्राचार्य प्रोफेसर के.के पांडे, डॉ. मनीषा तिवारी, डॉ. पी एन तिवारी, डॉ. निर्मला जोशी, प्रोफेसर डीडी जोशी, डीएसओ अख्तर अली, रसिका सिद्धकी, सुरेश पांडे, डॉ. कमला भारद्वाज, सुदर्शन कुमार, राजेश कुमार, भूपेश चंद्र दुमका, रघुवीर सिंह विर्क, सुरेंद्र नेगी, प्रो. एमसी पांडे, डॉ योगेश कुमार, प्रो. चंद्र राम, डॉ. सुभाष वर्मा, डॉ. संतोष कुमार, ऋषि पाल भारती सहित सभी ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *