परीक्षा में देरी से गुस्साए छात्र चढ़े छत पर, मचा हड़कम्प

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। तीन वर्ष के पाठ्यक्रम की परीक्षाएं चार साल बाद भी नहीं होने के खिलाफ आज सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साये छात्रों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया। इस बीच तीन छात्र छत पर चढ़ गये जिससे कालेज प्रशासन में हड़कम्प मच गया। शीघ्र परीक्षाएं कराने का आश्वासन देकर बमुश्किल छात्रों को नीचे उतारा गया। छात्रों का कहना था कि सरदार भगत सिंह डिग्री कालेज में दीन दयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र के अंतर्गत उन्होंने 2018 में बैंक एकाउंटेंट के पाठ्यक्रम के लिए फार्म भरा था। पाठ्यक्रम की फीस भी जमा कर ली गयी। एक साल कोरोना के कारण खराब हो गया। लेकिन अब चार साल बीतने के बावजूद अभी तक पाठ्यक्रम की परीक्षाएं नहीं कराई जा रही है जिसके चलते उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। छात्रों ने कहा कि कालेज प्रशासन उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। कई बार मांग करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसी के विरोध में छात्रों ने आज कालेज में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी बीच दिपांशु हाल्दार, शुभम गौतम और तुषार आदि छात्र छत पर चढ़ गये। कालेज प्रशासन को जब इसका पता लगा तो वहां हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। प्रशासन ने 6 मई को पाठ्यक्रम की परीक्षाओं की घोषणा करने का आश्वासन देकर छात्रों को बमुश्किल नीचे उतारा। छात्रों ने चेतावनी दी कि 6 मई को परीक्षा तिथि का ऐलान नहीं हुआ तो कालेज में तालाबंदी की जायेगी। इस दौरान कमल, सूरज, नरेंद्र, मनोज, दीपा सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *