भोंपूराम खबरी। मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टारों में शामिल अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को अचानक अस्पताल भर्ती करने की नौबत आ गई। सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। अब उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने सच जनता के सामने उजागर किया है। दरअसल, अचानक सोशल मीडिया में बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की कुछ तस्वीरें वायरल हुई। जिसके बाद से उनके चाहने वालों में खलबली मच गई। इस बी कुछ अफवाहें भी फैलने लगी। जिसके बाद अब उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने मामले का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वायरल हो रही तस्वीरें सच हैं, लेकन उनके पिता मिथुन चक्रवर्ती को कोई गम्भीर समस्या नहीं है और उन्हें अब अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया। उन्होंने बताया कि उनके पापा की किडनी में स्टोन है, जिस कारण उन्हें तकलीफ रहती है। जब परेशानी बढ़ी तो उन्हें बेंगलुरु के अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। जिसकी तस्वीर भी वायरल हुई, जिसमें वह बेहोशी की हालत में बेड पर लेटे हुए दिख रहे हैं। मिमोही ने बताया कि अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है और वह अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद होम रेस्ट पर हैं। इधर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अनुपम हजरा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी तस्वीरें साझा कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।