ईद-उल-फितर: देश में दिखा ईद का चांद, PM मोदी ने ट्वीट कर दी मुबारकबाद

भोंपूराम खबरी। दिल्ली समेत देश भर में आज चांद दिखने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग ईद का त्योहार मना रहे हैं. आज रमजान के पवित्र महीने का आखिरी दिन है. देश के सभी नेता इस दिन देशवासियों को ईद की बधाई दे रहे हैं. इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं. यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकता और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाएगा. मैं सभी देशवासियों को अच्छे स्वास्थ्य और संपन्नता की प्रार्थना करता हूं. वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ईद मुबारक! यह पावन पर्व प्रेम की भावना का संचार करे, और हम सभी को भाईचारे और सद्भाव के बंधन में बांधे। विदेश मंत्री डॉ एस.जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि देशवासियों को ईद की बधाई, मैं प्रार्थना करता हूं कि यह त्योहार देशवासियों में करुणा और मानवता की भावना को आगे बढ़ाए. वहीं फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि ईद का त्योहार मंगलवार तीन मई को मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोमवार को 30वां रोज़ा होगा और शव्वाल (इस्लामी कैलेंडर के 10वें महीने) की पहली तारीख मंगलवार को होगी. शव्वाल के महीने के पहले दिन ईद होती है। इसके साथ ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *