राज्य कराटे प्रतियोगिता में जिला ऊधम सिंह नगर कराटे खिलाड़ियों नें प्रतिभाग कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।ऊधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड कराटे एसोसिएशन के द्वारा देहरादून में 29 अप्रैल से 1मई 2022 को आयोजित हुई 19वी उत्तराखण्ड राज्य कराटे प्रतियोगिता 2022 में जिला ऊधम सिंह नगर कराटे खिलाड़ियों नें प्रतिभाग कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 36 स्वर्ण पदक, 23 रजत पदक, व 15 कांस्य पदक जीत कुल 74 पदक अर्जित किये तथा उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, उक्त प्रतियोगिता में देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार, चम्पावत, ऊधम सिंह नगर, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा जिले की टीमों नें प्रतिभाग किया था, कराटे एसोसिएशन ऊधम सिंह नगर के सचिव तथा जिला खेल विभाग में कार्यरत कराटे प्रशिक्षक लक्ष्मण सिंह नें बताया कि जिला ऊधम सिंह नगर कराटे टीम पिछले 12 वर्षों से उत्तराखण्ड राज्य की प्रथम स्थापना पर बनी हुई है, तथा बहुत से खिलाड़ियों नें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक अर्जित किये है तथा उत्तराखण्ड खेल निदेशालय द्वारा भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा चुका है, जिले से रुद्रपुर के खिलाड़ियों नें 17 स्वर्ण, 11 रजत, व 6 कांस्य पदक जीते तथा खटीमा के खिलाड़ियों नें 15 स्वर्ण पदक, 8 रजत पदक, तथा 3 कांस्य पदक अर्जित किये साथ ही जसपुर व काशीपुर के खिलाड़ियों नें 4 स्वर्ण, 4 रजत व 6 कांस्य पदक मिलाकर कुल 74 पदक अर्जित किये, लक्ष्मण सिंह नें कहा कि जिले के कराटे खिलाड़ी निरंतर कड़ी मेहनत से प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे है जिसके फ्लस्वरूप वे सभी पदक जीने में सफलता पा रहे है तथा जिला एसोसिएशन का उद्देश्य है कि आने वाली राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय तथा यूथ ओलम्पिक खेलों में यहां के खिलाड़ी राज्य तथा देश को गौरवान्वित करे, खिलाड़ियों के पदक जीतने पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अख्तर अली, जिला युवा कल्याण अधिकारी तथा विजय रावत, योगेश चंद्र पोखरिया, बलवंत सिंह, मुकेश यादव, हितेश कुमार, मनदीप कौर, नितीश कुमार, रिंकू कुमार, नैन्सी सागर, कंचन रानी आदि नें पूरी टीम व कोच लक्ष्मण सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *