भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। आपसी भाईचारे और शांति उन्नति का प्रतीक ईद का त्योहार ऊधमसिंहनगर में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने खुशहाली के इस त्योहार पर नमाज अता करने के बाद एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी। रुद्रपुर में खेडा स्थित ईदगाह पर हजारों की संख्या में एकत्र लोगों को जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी व अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गले लगाकर बधाई दी।