राहुल गाँधी अपनी दोस्त की शादी में पहुंचे नेपाल

भोंपूराम खबरी। पांच दिन के निजी दौरे पर नेपाल पहुँच गए हैं राहुल गाँधी. सोमवार शाम नेपाल के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वे उतरे. इस दौरान वे नेपाल में कई जगहों पर जायेंगे जो पर्यटन के हिसाब से प्रसिद्द हैं। वैसे भी ‘द काठमांडू पोस्ट’ की मानें तो, राहुल गाँधी नेपाल में अपनी दोस्त सुमनीमा उदास के विवाह में शामिल होने केलिए काठमांडू में हैं. सुमनीमा का विवाह नीमा मार्टिन शेरपा के साथ हो रहा है. सुमनीमा के पिता भीम उदास जो राजदूत हैं म्यांमार में बताया हमने राहुल गाँधी को मेरी बेटी की शादी में शामिल होने का निमंत्रण दिया था. वे शामिल होने के लिए आये हैं. हमें ख़ुशी है. समाचारपत्र की खबर के अनुसार, ‘सीएनएन’ की पूर्व संवाददाता रह चुकी हैं सुमनीमा. विवाह आज है और पांच मई को बौद्ध स्थित हयात रीजेंसी होटल में रिशेप्शन होगा। बताया जा रहा है कई अन्य भारतीय हस्तियां भी विवाह में पहुचेंगी. राहुल गाँधी के साथ तीन अन्य लोग नेपाल पहुंचेहैं. राहुल काठमांडू के मैरिएट होटल में रूके हुए हैं. सुमनिमा उदास एक पत्रकार हैं. उन्होंने अमेरिका के ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल की है. सुमनीमा उदास सीएनएन में इंटरनेशनल संवाददाता के पद पर काम कर चुकी हैं। वे राजनीति, आर्थिक-सामाजिक, पर्यावरण और आम मुद्दों पर कवरेज कर चुकी हैं. उदास पत्रकारिता पेशे के दौरान कई पुरस्कार जीत चुकी हैं. उदास को 2014 में अमेरिकी जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर पुरस्कार से भी नवाजा गया था. इसके अलावा उन्हें सिने गोल्डन इगल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *