भोंपूराम खबरी। राज्य में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार के मार्गदर्शन में एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा इनामी अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम मे सीओ एसटीएफ डा0 पूर्णिमा गर्ग द्वारा निरीक्षक एम0पी0 सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था । कल दिनाँक 03/05/22 को एसटीएफ की टीम द्वारा कोतवाली ईस्लामनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही कर थाना किच्छा के 10000/रु0 के ईनामी मोनू खाँ पुत्र मुन्ने खाँ निवासी लालपुर, थाना किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर को उत्तरप्रदेश के थाना ईस्लामनगर क्षेत्र से 315बोर एक तंमचे व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार ईनामी पिछले वर्ष से थाना किच्छा से 307 आईपीसी के एक मुकदमें में फरार चल रहा था । अभियुक्त की गिरफ्तारी में आरक्षी चन्द्रशेखर मलहोत्रा व गोविन्द बिष्ट की विशेष भूमिका रही। एसएसपी एसटीएफ श्री अजय सिंह द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022 के आरम्भ में उत्तराखण्ड एसटीएफ अब तक कुल 09 ईनामी अपराधियों को जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार ईनामी मोनू खाँ पिछले वर्ष से 307 आईपीसी के मुकदमें में फरार चल रहा था जिसे टीम द्वारा कल उ0प्र0 के थाना ईस्लामनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इस पर पूर्व में हत्या , हत्या के प्रयास इत्यादि संगीन धाराओं के 04 मुकदमें दर्ज हैं। उत्तराखण्ड एसटीएफ का ईनामी अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान जारी है।