भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। डिलीवरी के बाद महिला की मौत से अस्पताल में हंगामा शुरु हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आकेाशित लोगों को शांत कराया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग की है। जगतपुरा निवासी रमेश ने मंगलवार की शाम को अपनी गर्भवती पत्नी क्रांति को सिविल लाइन डॉक्टर कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन बुधवार की सुबह को चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजनों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। मृतका के परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक द्वारा लापरवाही किए जाने के कारण ही महिला की मौत हुई है। हंगामें की खबर पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगो को किसी तरह शांत किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेइ लिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही। फिलहाल, परिजनों ने नवजात बच्चे को दूसरे अस्पताल में भर्ती करा दिया है। परिजन चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।