भोंपूराम खबरी। राज्य में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत उनके मार्गदर्शन में एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा इनामी अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम मे सीओ एसटीएफ डा0 पूर्णिमा गर्ग द्वारा निरीक्षक एम0पी0 सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था । आज दिनाँक 04/05/22 को एसटीएफ की टीम द्वारा कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार के डकैती के मुकदमें में वांछित अपराधी अजय उर्फ गुडडू पुत्र चन्द्रपाल निवासी हीमपुरदीपा जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया, जिस पर पुलिल उपमहानिरीक्षक हरिद्वार द्वारा 25000/रु का ईनाम घोषित किया गया था। वर्तमान में अभियुक्त थाना गंग नहर व थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून से लूट व थाना मंगलौर से 307 आईपीसी के मुकदमे में वांछित चल रहा है । अभियुक्त की गिरफ्तारी में आरक्षी रियाज अख्तर व सर्विलांस में उ0नि0 बी.बी.गुररानी की विशेष भूमिका 2/4 एसएसपी एसटीएफ श्री अजय सिंह द्वारा बताया कि 24 घण्टे के अन्दर उत्तराखण्ड एसटीएफ की ईनामी अपराधियों के विरुद्ध की गयी दूसरी बड़ी कार्यवाही है जिसमें एसटीएफ द्वारा कल शाम थाना किच्छा 10000/रु. के ईनामी मोनू खाँ को बदाँयू से तथा आज 25000/रु. के ईनामी अजय उर्फ गुडडू को गिरफ्तार किया है। हाल ही में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा 25 हजार व उससे अधिक ईनामी राशि के बदमाशों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी एसटीएफ को दी गयी थी। पकड़े गये ईनामी अपराधी के द्वारा वर्ष 2021 के माह में गंगनहर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात की गयी थी तभी से यह फरार चल रहा था।