खाली प्लाट में मिली लाश

भोंपूराम खबरी। हरिद्वार में एक युवक की बड़े ही निर्मम व अजीबोगरीब ढंग से हत्या की गई है। युवक का शव एक खाली प्लाट में पड़ा मिला है। उसके शरीर में कहीं कोई चोट के निशान नहीं हैं। सिर्फ गुप्तांग को बुरी तरह से कुचला गया है। सम्भवत: इसी तरीके से उसे बड़ी बेदर्दी से मारा गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में एक युवक का शव सड़क किनारे बने एक खाली प्लाट में मिला है। पुलिस के अनुसार शनिवार तड़के सुबह उन्हें सूचना मिली कि डेंसो चौक के पास एक लाश पड़ी है। सुचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में पुलिस ने पाया कि एक खाली प्लाट में युवक की लाश पड़ी है। जब गम्भीरता से मुआयना किया गया पता चला कि डैडबॉडी के शरीर में कहीं किसी किस्म की चोट के निशान नहीं है। इस बीच पुलिस का ध्यान इस ओर गया कि मृतक का गुप्तांग बुरी तरह जख्मी है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसे किसी चीज से कुचला गया अथवा दांतों से चबाया गया हो। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि युवक को इसी तरह से बेहद दर्दनाक मौत दी गई है। पुलिस के अनुसार युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की अनुमानित आयु 22 वर्ष कही जा रह है। वहीं लाश के पास से ऐसा कुछ नहीं मिल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *