भोंपूराम खबरी। बंगाली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा नेता राज कुमार साह और उनके भाई का एक वीडियो आज काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है….वायरल वीडियो में भाजपा नेता राजकुमार शाह और उनके भाई महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहे हैं…. दरअसल सूत्रों के अनुसार ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में नाली बनाने को लेकर हुई एक छोटी सी कहासुनी के बाद आज भाजपा नेता राजकुमार साह और उनके भाई ने मौके पर मौजूद महिलाओं के साथ जमकर अभद्रता की और तो और भाजपा नेता ने महिलाओं के पैर काटने तक की धमकी भी दे डाली….बहरहाल इस पूरे मामले पर आज सोशल मीडिया पर भाजपा नेता राजकुमार साह और उनके भाई की जमकर निंदा हो रही है।