पुलिस ने किया 35 लाख की स्मैक के एक तस्कर को गिरफ्तार

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के नानकमत्ता पुलिस ने 35 लाख की स्मैक के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर बहेड़ी निवासी नशे के बड़े सौदागर से स्मैक खरीदकर उत्तराखंड में सप्लाई करता था। जानकारी के मुताबिक नानकमत्ता पुलिस ने चीकाघाट पुल से पहले कैलाश नदी की तरफ को जाने वाले रास्ते पर से अभियुक्त बलविंदर सिंह उर्फ पिंदर पुत्र स्व0 प्रेम सिंह निवासी ग्राम सलमता थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 25.60 ग्राम स्मैक तथा स्मैक परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या UK06AZ8615 के साथ गिरफ्तार किया गया! जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा Fir No. 117 / 22 धारा 8/21/60 Ndps act बनाम बलविंदर सिंह उर्फ पिंदर पंजीकृत किया गया !अभियुक्त बलविंदर सिंह उर्फ पिंदर से स्मैक के स्रोत के बारे में पूछने पर बताया कि स्मैक आज सवेरे ही बहेड़ी से सानू नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाया हूं।जो मुझे रिलायंस पेट्रोल पंप से आगे नहर के पास मंडी को जाने वाले रास्ते पर मिला था। सानू से मैंने ₹2100 प्रति ग्राम के हिसाब से स्मैक खरीदी थी! मै स्मैक की छोटी छोटी पुड़िया बनाकर ₹200 पुड़िया के हिसाब से सलमता व सिसईखेड़ा क्षेत्र में नशा करने वाले लोगों को बेचता हूंँ मुझे 1 ग्राम में लगभग ₹800 का फायदा हो जाता है अभियुक्त बलविंदर सिंह उर्फ पिंदर द्वारा बरामदा स्मैक को सानू नामक व्यक्ति से खरीद कर लाना बताया जा रहा है ! सानू नामक व्यक्ति की संलिप्तता के संबंध में जांच की जा रही है !तथा अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। बलविंदर सिंह उर्फ पिंदर पुत्र स्व0 प्रेम सिंह निवासी सलामता थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर बरामदगी स्मैक 25.60 ग्राम मो0 सा0 Hf deluxe रजि0 न0 uk06Az .8615 नगदी – 1200 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *