भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। पिछले वर्ष अक्टूबर माह में आती भीषड़ बाढ़ से शहर में भारी तबाही हुई थी। कल्याणी नदी के दो पुल भी बह गये थे, जिससे शहर की बड़ी आबादी क्षेत्र के लोगों के समाने आबाजाही समस्या खड़ी हो गयी।बाढ जब आयी थी तब यह पर सरकारी सिस्टम के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दौरा कर जनता पूरे सहयोग का बाधा किया था, लेकिन हकीकत जनता ही जानती है। बाढ से तबाह हुए रविन्द्र नगर और शिवनगर को जोड़ने वाला पुल आज भी खराब है,स्थानीय लोगों ने सिस्टम के सो जाने के बाद बांस का पुल जरुर बनाया था, लेकिन उसपर निकालने वाले काफी लोग घायल हो चुके हैं, अभी कुछ दिनों पहले नवागत विधायक शिव अरोरा ने भी मौके पर पहुंचकर बड़ा ऐलान किया था, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात जैसा ही निकला है। मंगलवार को स्थानीय लोगों कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा के साथ पुल न बनने पर सरकार और सिस्टम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने सरकार और सिस्टम को जमकर कोशा तो अपनी परेशानी भी बताई। लोगों का कहना कि इस बांस के पुल से प्रतिदिन करीब 4 हजार स्कूली बच्चे गुजरते हैं। कई लोग पुल से गुजरने के दौरान घायल हो चुके हैं। जिससे आस पास के लोगो में भारी रोस है।