एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने पुलिस कर्मियों के किए तबादले

रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजू नाथ टीसी ने निम्न हेड कांस्टेबल, कॉन्स्टेबल व महिला कॉन्स्टेबल के किए स्थानांतरण जिसमे एचसीपी संतोष प्रसाद थाना आईटीआई से हेड मोहर्रिर थाना रुद्रपुर, महिला कॉन्स्टेबल कमला घनघरिया पुलिस कार्यालय से क्षेत्राधिकारी कार्यालय सितारगंज, जानकी बिष्ट थाना रुद्रपुर से सीएम पोर्टल पुलिस कार्यालय, संजय कुमार चौकी कुंडेश्वरी थाना काशीपुर से चौकी रामपुरा थाना रुद्रपुर, कॉन्स्टेबल देवगिरी थाना कुंडा से थाना आईटीआई, कॉन्स्टेबल किशन सिंह थाना आईटीआई से चौकी रामपुरा थाना रुद्रपुर, महेंद्र सिंह थाना आईटीआई से रामपुरा चौकी थाना रुद्रपुर, प्रकाश खेतवाल थाना जसपुर से चौकी रम्पुरा थाना रुद्रपुर, ध्यान सिंह थाना जसपुर से चौकी रामपुरा भोपाल सिंह थाना आईटीआई से थाना नानकमत्ता, बबलू गोस्वामी थाना आईटीआई से थाना नानकमत्ता, अनिल रावत जसपुर से थाना नानकमत्ता, नईम कुरैशी थाना जसपुर से थाना नानकमत्ता, अमित देवरानी थाना बाजपुर से चौकी सुल्तानपुर पट्टी, जगदीश चंद्र थाना केलाखेड़ा से थाना आईटीआई, अर्जुन सिंह पुलिस लाइन से संबंधित पुलिस कार्यालय वाचक शाखा, ललिता बिष्ट पुलिस कार्यालय सूचना प्रकोष्ठ से पीआरओ शाखा, रश्मि चंदे चंदेल कोविट सेल पुलिस कार्यालय से सीसीटीएस थाना रुद्रपुर, जुबेर हसन कार्यालय पुलिस अधीक्षक अपराध से पुलिस लाइन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *