भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए भी चुनाव गैरसैंण में ही होगा। उपर्युक्त विषयक शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि उत्तराखण्ड की पंचम विधान सभा, 2022 का द्वितीय सत्र संलग्न कार्यक्रमानुसार दिनांक 07 जून, 2022 (मंगलवार) से विधान सभा भवन, भराड़ीसैंण, गैरसैंण में आहूत कर लिया जाय।2 तदनुसार अनन्तिम प्रस्तावित कार्यक्रम संलग्न करते हुए अनुरोध है कि विषयगत सत्र आहूत किये जाने के संबंध में अग्रेत्तर कार्यवाही करने की कृपा करें।