भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर नगर पंचायत के उपचुनाव में केलाखेड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर अकरम खान ने अपनी जीत दर्ज कराई है उन्होंने गुलनाज को 172 वोटों से हराया है गुलनाज को 2083 और अकरम खान को 2255 वोट मिले हैं
इसी तरह से शक्तिगढ़ नगर पंचायत पर सुनील विश्वास ने जीत दर्ज की है उन्होंने सुमित मंडल को एक मात्र 49 वोटों से हराया है। सुनील विश्वास को 1531 और सुमित मंडल को 1488 मत प्राप्त हुए जबकि तीसरे नंबर रमेश राय रहे हैं इस सीट पर कांग्रेस ने अपना कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं किया था वही शक्तिगढ़ सीट पर जीत के चलते कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का कद फिर से बड़ गया है खुद मंत्री बहुगुणा जीत के लिए मेहनत कर रहे थे