भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। वार्ड नंबर 33 सिंह कालोनी से थापर मिल होते हुए भूरारानी रोड तक जाने वाली सड़क का निर्माण शुरू हो गया हैं। बता दें सिंह कालोनी से भूरारानी रोड तक जाने वाली मार्ग की दयनीय हालत के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस सड़क के निर्माण की मांग क्षेत्रवासी लगातार कर रहे थे। हालाकि सड़क के निर्माण के लिए नगर निगम से टेंडर भी हो चुके थे लेकिन बजट के अभाव में इस सड़क का निर्माण लटका हुआ था। वही पार्षद सुशील चौहान के बार बार कहने पर इस सड़क के लिए बजट की व्यवस्था कराई गई। जिसके बाद सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। सड़क का निर्माण शुरू होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। मेयर ने सड़क निर्माण शुरू होने के बाद सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया और ठेकेदार को सड़क निर्माण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिये। वही सुशील चौहान ने कहा की सड़क निर्माण में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम के माध्यम से शहर के हर वार्ड में विकास कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं। बजट कम होने के बावजूद जनहित के कार्यों के लिए हरसभव प्रयास किये जा रहे हैं। चौहान ने कहा भाजपा सरकार में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आयेगी। पार्षद सुशील चौहान ने कहा कि नगर निगम ने इतने बड़े बजट की रोड देकर हमारे वार्ड वासियो का सम्मान किया है। इस अवसर पर पार्षद सुशील चौहान,जय चंद जैन,अनिल तनेजा,राम सिंह,दीपक जैन,खिलेंद्र चौधरी, पवन खुराना,दिलप्रीत सिंह,अमित चौधरी, योगेश सिंह,विजय चौधरी,संजय गहलोत,वरुण,संदीप ,चंद्रपाल गोयल,हरिश चंदोला,परवीन शर्मा,दलवीर संधू आदि कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।