चार धाम यात्रा में कोरोना का साया, मृतक यात्रियों में दो कोरोना पॉजिटिव

भोंपूराम खबरी,उत्तराखंड। चार धाम यात्रा में कोरोना का साया।मृतक यात्रियों में दो कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा जिन लोगों की मौतें हुई हैं उनमें कोरोना पॉजिटिव भी शामिल।चार धाम यात्रा में अब तक 56 लोगों की हो चुकी है मौत।जिसमें 54 लोगों की मौत के कारण हार्टअटैक या अन्य है।56 श्रद्धालुओं की हुई मौत चार धाम यात्रा शुरु हुए अभी केवल 18 दिन हुए हैं लेकिन मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक कुल 56 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें 54 लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई है. जबकि दो लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हुआ है। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरुआत से ही मौतों का सिलसिला लगातार चल रहा है। चार धाम यात्रा पर आने वालों के लिए नियमों में ढील ने पहाड़ों पर भीड़ बढ़ाई तो अव्यवस्था से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता चला गया है। पिछले तीन सप्ताह में 56 मौतों ने प्रशासनिक इंतजामों पर सवाल खड़े किए हैं। इसमें सबसे डराने वाला तथ्य दो कोविड मरीजों की मौत का है। आखिर कोविड पॉजिटिव लोगों को चार धाम की यात्रा की इजाजत कैसे मिल गई? यह सवाल भी उठ रहा है और सरकार की ओर से सभी यात्रियों के चार धाम की यात्रा को लेकर होने वाले टेस्ट की पोल भी खुल रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद भी मौत के आंकड़ों को कम करने में सफलता नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *