भोंपूराम खबरी। मई में पड़ रही गर्मी से बचने के लिए बाहरी राज्यों से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में आकर लुफ्त उठाने वाले पर्यटक कभी-कभी कड़वी यादों के साथ वापस अपने क्षेत्रों को जाते हैं गर्मी से बचने के लिए अक्सर युवा वर्ग नदी नालों और पोखरा में उतर जाता है शहरी क्षेत्र के होने के कारण नदियों के जल स्तर के बारे में जानकारी ना होने पर अक्सर दुर्घटनाओं के शिकार यह लोग हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला शिवपुरी क्षेत्र में गंगा घाट पर हुआ जहां गंगा में अठखेलियां करते समय तीन पर्यटक गंगा की तेज धाराओं में ओझल हो गए घटना से वहां हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू जारी है। जिसमे एक पर्यटक का शव बरामद भी कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि आज 9 सदस्यों का दल दिल्ली से शिवपुरी क्षेत्र में घूमने आया था। इस बीच दल के तीन सदस्य शुभम पुत्र मोहन,कार्तिक पुत्र मोहन लाल निवासी रोहणी दिल्ली और दिव्यांशु पुत्र अजय सिंह निवासी नजफगढ़ दिल्ली गंगा में उतर गए। गंगा की तेज धाराओ की चपेट में आने से तीनों गंगा में ओझल हो गए। सूचना के बाद रेस्क्यू में शुभम का शव बरामद कर लिया गया है।जबकि अन्य पर्यटकों की तलाश की जा रही है।