पिंजरे में कैद गुलदार को ग्रामीण ने ज़िंदा जलाया

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के सपलोडी गांव में गुस्साए ग्रामीण ने पिंजरे में फंसे एक गुलदार को जिंदा की आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद गुलदार की मौत हो गई. वन विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंची तब तक गुलदार पूरी तरह जल चुका था. जिसके जल चुके शव को किसी तरह से वन विभाग नागदेव रेंज ले आया. दरअसल 15 मई को इसी क्षेत्र में एक गुलदार ने घास लेने गई महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद से ग्रामीण में काफी गुस्सा था। बता दें कि जिला पौड़ी की नागदेव रेंज के पाबौ ब्लॉक के सपलोड़ी गांव में बीते 15 मई को गुलदार ने जंगल में काफल लेने गई एक महिला को मार दिया था. जिसके बाद से यहां पर वन विभाग ने दो पिंजरे लगाए थे. इसी बीच सोमवार की रात को कुलमोरी गांव में गुलदार ने आंगन में एक महिला को हमला कर घायल कर दिया था. डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह वन विभाग को सपलोड़ी गांव में गुलदार के पिंजरे में कैद होने की सूचना मिली थी. जिसे रेस्क्यू करने के लिए टीम रवाना की गई। वहीं, वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही 4 से 5 गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जलाकर मार डाला. इस दौरान वन विभाग की टीम को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा. डीएफओ गढ़वाल ने बताया कि गुलदार के शव का पीएम करवाकर नष्ट कर दिया गया है. इस मामले में आरोपी ग्रामीणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग की टीम जब वहां पहुंची तो गुलदार आग की लपटों में घिरा था, वन विभाग की टीम ने जब तक उसे बाहर निकाला गुलदार की मौत हो चुकी थी. टीम किसी तरह गुलदार के शव को नागदेव रेंज लेकर आई और मृत गुलदार की अंत्योष्टी कर दी गई. इस घटना के बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *