भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। बीते कल पुलिस लाईन रुद्रपुर उधमसिंहनगर से उ० नि० गोल्डी घुघत्याल व अन्य कर्म गणो की पुलिस लाईन रुद्रपुर से उपकारागार हल्दानी से मा० न्यायालय रुद्रपुर में अभियुक्त गणो की पेशी में लगायी गयी थी उपकारागार हल्दानी से अभि0 रिंकू कोली पुत्र जमुना प्रसाद निवासी वार्ड न० 24 रम्पुरा रुद्रपुर उधमसिहनगर व अन्य अभि० गणो को मा० न्यायालय रुद्रपुर मे पेशी हेतु लाया गया सभी अभि० गणो की मा० न्यायालय में पेशी कराने के पश्चात अभि० रिकू उपरोक्त जो अपराध संख्या 655/2021 धारा 376/511 IPC व 5/6 पोक्सो एक्ट को मा० न्यायालय पोक्सो कोर्ट में पेश किया गया पेश करने की पश्चात अभि० रिकू कोर्ट परिसर रुद्रपुर से चकमा देकर फरार हो गया जिस पर के विरुद्ध थाना पन्तनगर मे मु० fir no 94/22. धारा 224 IPC पंजीकृत किया गया । अभि0 की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिहनगर के आदेश के अनुपालन व पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर एंव क्षेत्राधिकारी महोदय नगर रुद्रपुर/पन्तनगर के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक पन्तनगर एंव SOG उधमसिहनगर को अभि० गण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया अभि0 की सुरागरसी पतारसी करते हुए चौकी बगवाड़ा के का० हरीश कुमार का0यशपाल मेहता जो चीता मोबाईल ड्यटी में मामूर थे के द्वारा संदिग्ध हालत में रिकू कोहली को मोदी मैदान के पास पकड लिया तत्पश्चात अभि० से पूछताछ पर अभि० ने बताया कि वह आज हल्द्वानी जेल से रुद्रपुर कोर्ट में पेशी हेतु लाया गया था बाद पेशी वह कोर्ट परिसर से चकमा देकर भाग गया अभि० का (फोटो मिलान करते हुए रिंकू कोली पुत्र जमुना प्रसाद निवासी वार्ड न० 24 रम्पुरा रुद्रपुर उधमसिहनगर को आज दि० 25/5/22 मोदी मैदान रुद्रपुर से समय 01.00 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल भागने की फिराक में था जिसे पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नेपाल भागने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया।