भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं एक ऐसी सड़क हादसे को लेकर खबर टिहरी से सामने आ रही है यहां पर ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कोटी गाड़ के पास पश्चिम बंगाल के यात्रियों की एक गाड़ी 50 मीटर गहरी खाई में गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने से झुलसे यात्री जिससे उनकी मौत हो गई। वाहन उत्तराखंड का ही था। तहसीलदार किशन सिंह महंत का कहना है कि अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उनके परिचितों से संपर्क किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक हादसा आज दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ। गंगोत्री राजमार्ग पर कंडी सौड़ तहसील के पास कोटी गाड (बरसाती नाला) में बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। खाई में गिरते ही वाहन में आग लग गई। जिससे वाहन सवार छः लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन में 6 लोग ही सवार थे, उक्त गाड़ी में सिलेंडर रखे थे सिलेंडर ब्लास्ट होने से घटना हुई है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।