भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। डी.पी.एस. रुद्रपुर के छ: दिवसीय समर कैंप फन इन द सन का समापन आज दिनांक 29 मई 2022 को पूर्ण हर्षोल्लास और जोश के साथ प्रतिभागी छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। समापन समारोह में विद्यालय के प्रबंधक श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर, मुख्य अतिथि के रूप में श्री अभय सिंह, (सीओ सिटी रुद्रपुर), श्री डी के शर्मा (अधिवक्ता बार काउंसिल), डॉ. मंदीप सिंह, (पल्मोनोलॉजिस्ट, मेट्रो सिटी अस्पताल, रुद्रपुर), डॉ मैत्री (स्त्री रोग विशेषज्ञ, कृष्णा हॉस्पिटल, रुद्रपुर), डॉ राजीव (प्रोफेसर एंड हेड डिपार्टमेंट ऑफ सर्जरी, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, हल्द्वानी डॉ एस के जैन (न्यूरो सर्जन मेडिसिटी, रुद्रपुर), डॉ रंजीत सिंह गिल (यूरो सर्जन अमृत हॉस्पिटल, रुद्रपुर), पधार कर इस कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । तत्पश्चात विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत उपहार स्वरूप विद्यालय में चली आ रही ‘पर्यावरण सुरक्षा की ओर एक कदम’ की प्रथा को आगे बढ़ाते हुए उन्हें पौधा भेंट कर किया।छह दिवसीय इस समर कैंप में विद्यार्थियों द्वारा सीखे गए विभिन्न स्पोर्टिंग और नॉन स्पोर्टिंग गतिविधियों की कलाओं को मंच पर प्रदर्शित किया गया तथा उपस्थित जनों द्वारा इसे खूब सराहा गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वॉइस आर्ट कल्चर के विद्यार्थियों द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल पर बनाए गए गीत की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। तत्पश्चात कराटे, योगा, थिएटर, क्लासिकल डांस, वेस्टर्न डांस द्वारा इस कार्यक्रम में चार चांद लगाए गए।कार्यक्रम के अंतिम चरण पर विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह जी ने पूरे विद्यालय परिवार को समर कैंप के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथियों तथा एक सप्ताह तक विद्यार्थियों के साथ जुड़े रहे दिग्गज जन, श्री हेमंत बिष्ट जी, डॉ प्रभा पंत, श्री प्रभात गंगोला जी, श्री थ्रीश कपूर जी, मीनाक्षी पाठक को स्मृति चिन्ह देकर किया और विद्यालय को इसी तरह सफलता की ओर बढ़ते रहने के लिए प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।