भोंपूराम रुद्रपुर। विश्व धूम्रपान तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने एक कार्यक्रम में लोगों विशेषकर बच्चों का आह्वान किया कि वह नशे की लत से दूर रहें उन्होंने कहा कि धूम्रपान या तंबाकू का प्रयोग मनुष्य के जीवन को समाप्त कर देता है यह मीठा जहर है और इससे घर के घर बर्बाद हो जाते हैं इसलिए जितना संभव हो हमें नशे से विशेषकर धूम्रपान और तंबाकू से दूर रहना होगा इससे पूर्व श्रीमती शर्मा ने ट्रांजिट कैंप स्थित जन्मभूमि इंटर कॉलेज में विश्व धूम्रपान तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने बच्चों को धूम्रपान तंबाकू और अन्य नशे से दूर रहने के लिए आगाह करते हुए उन्हें शपथ भी दिलाई कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय से आई डॉक्टर माया और दशमेश कौर ने भी बच्चों को संबोधित किया इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में स्कूल के प्रबंधक डॉ सुमित राय संजीव रस्तोगी कांग्रेस नेता अनिल शर्मा प्रधानाचार्य सचिन कुमार चित्रा सुमित्रा पूजा मिश्रा अरविंद सक्सेना सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे