युवक पर जानलेवा हंमला वह फायरिंग करने वाले दहशतगर्दों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर हुए विवाद के युवक पर जानलेवा हंमला वह फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दहशतगर्दों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास एक तंमचा ,एक खोखा वह घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मंगलवार को सीओं सिटी अभय सिंह के कार्यलय में आरोपित की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को फुलसूगीं क्षेत्र में मौजूद एक अस्पताल के पास फायरिंग की सूचना मिली थी। थानाध्यक्ष सुन्दरम शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जानकारी थी।मामले में बगबाडा निवासी शानू प्रताप पुत्र राजेश कुमार ने तहरीर सौंपी थी, जिसमें कहा था कि वह अपने भतीजे को देखने धनवंतरी अस्पताल आया,तभी बाइक पर सवार होकर आये सूरज मित्री वह उसके साथी संजय चौहान,पंकज व अन्य तीन चार युवकों ने उसपर हंमला वोले दिया। सूरज मित्री ने उसपर तंमचा तान दिया था,जिसे उसने तीन लिया,वहीं उसके साथी ने उसपर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया।जो उसकी गर्दन को छूकर निकल गया।इस मामले में गठित टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपितों में मनोज चौहान पुत्रः छोटे सिंह कृष्ण कालौनी, हिमांशु उर्फ जस्सी पुत्र बाबू राम निवासी कृष्णा कालौनी, विवेक परगाई पुत्र जगत सिंह निवासी वनखंडी कालौनी, विशाल पुत्र बुद्धसेन निवासी गड्ढा कालौनी शामिल हैं। एसएसपी के मुताबिक आरोपी मनोज चौहान पहले भी एक व्यक्ति पर फायर झोंक चुका है। एसएसपी ने पुलिस टीम की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *