भोंपूराम खबरी। नैनीताल जिले के लालकुंआ से दुःखद खबर आई है। यहां दादी की डांट से आहत बिन मां का बेटा फंदे पर लटक गया। महज 13 साल के बच्चे द्वारा उठाए गए इस कदम से घर में कोहराम मचा है। बिन्दुखत्ता के संजयनगर तृतीय निवासी राजेश कुमार के पुत्र साहिल ने बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे ये खौफनाक कदम उठाया। साहिल ने रसोई घर में पंखे के कुंडे में रस्सी डालकर फांसी लगाई। साहिल पुराना बिन्दुखेड़ा राजकीय इण्टर कालेज में 9वीं का छात्र था। छोटे भाई ने फंदे पर लटकी देखी लाश साहिल के छोटे भाई ने साहिल को फांसी के फंदे पर लटके हुए देखा तो चीखते हुए भागा। उसने परिजनों को बताया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। परिजनों ने रस्सी काटी और साहिल को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीन महीने पहले हुई थी मां की मौत शव का पंचनामा भर कर हल्द्वानी पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। शाम शव का अंतिम संस्कार किया गया। उक्त घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताते चलें कि मृतक साहिल की मां की तीन वर्ष पूर्व डिलीवरी के समय मौत हो गई थी।