पुलिस ने बड़ी संख्या में नशे के इंजेक्शन के साथ एक तस्कर किया गिरफ्तार

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नशे के काले कारोबार का पर्दाफाश करते हुए रुद्रपुर पुलिस ने बड़ी संख्या में नशे के इंजेक्शन ओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन जनपद उधमसि महोदय के निर्देशन में प्रभारी एस० ओ०जी० के नेत्रत्व में एस०ओ०जी० व एण्डी०टी०एफ० की टीमों द्वारा चैकिंग के दिनांक 03/06/2022 को अभियुक्त गुरुपालसिंह उर्फ मंगा पुत्र सुखविन्दर सिंह निवासी जगतपुरा वार्ड नं० 20 थाना कैम्प जनपद उधमसिंह नगर को समय 20.00 बजे रात्रि बराड़ कालोनी तिराहा रामपुर बार्डर रुद्रपुर से गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से 01 अदद स्विफ्ट कार UK06S-1004 रंग सिल्वर में नशे के कुल 1473 इंजेक्शन कीमत करीब 500000 (पांच लाख रुपये) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त गुरुपाल सिंह उर्फ मंगा द्वारा बताया गया काफी समय से नशे का कारोबार कर रहा है ।वह थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उ०प्र० निवासी सरफराज उर्फ माम असफाक निवासी तेवरखास बिलारी से उक्त नशे के इंजेक्शन लाता है। सरफराज उर्फ माम् नशे का बड़ा कारोबारी बिराली क्षेत्र में डायजायॉम व ब्रोफिन के इंजेक्शन बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है जो रुद्रपुर क्षेत्र के कई लोगों को सप्लाई करता है। सरफराज उर्प मामू का एक खास आदमी राजू गुमड़िया भी है जो उससे इंजेक्शन लाकर रुद्रपुर काशीपुर क्षेत्र में सप्लाई करता है। कुछ दिन पूर्व में उक्त सरफराज उर्फ मामू से 2100 इंजेक्शान लेकर आया था 1473 इंजेक्शन पकड़े गये बाकी बेच दिये हैं। अभियुक्त गुरुपाल सिंह उर्फ मंगा उपरोक्त रुद्रपुर क्षेत्र में 250 व दिल में 300 रुपये प्रति इंजेक्शन के हिसाब से बेचता है। गिरफ्तार अभियुक्त गुरुपाल सिंह उर्फ मंगा उपरोक्त व सह सरफराज उर्फ मामू उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर में मु0FIR No. 356/2022 धारा 8/22/29/60 N का अभियोग पंजीकृत किया गया है। उत्तराखण्ड राज्य में दूसरी बार इंजैक्शन की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *