भोंपूराम खबरी। कृष्ण हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर की ओर से 5 जून को दिनेशपुर में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए अस्पताल के डायरेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि कैंप सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें हर तरह के रोगों की निशुल्क जांच की जाएगी। उन्होंने अपने 100 बेड के अस्पताल के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि हॉस्पिटल की ओर से 5 किलोमीटर के दायरे में एंबुलेंस की भी निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।