भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने पुलिस प्रशासन से मुलाकात करके नगर में कबाड़ियो का पुलिस सत्यापन की मांग की है साथ ही यह भी कहा कि सत्यापन होने से नगर में हो रही चोरियो से छुटकारा मिल जाएगा व असामाजिक तत्व नगर से पलायन कर लेंगे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा आज आदर्श कालोनी के इंस्पेक्टर दिनेश सिंह से मिलकर कहा कि विगत दिनों दुकानों के बाहर लगे नाली के जाल,शटर,पानी के नल आदि की चोरी की घटनाएं ज्यादा हो रही है जिससे कि व्यापारी समाज को भारी परेशानियों व आर्थिक नुकसानों का सामना करना पड़ रहा है।
जुनेजा ने गत रात्रि आदर्श कॉलोनी स्थित एक बैंक के बाहर असामाजिक तत्व के घूमने की जानकारी देते हुए कहा कि जो कबाड़ी सुबह सवेरे कबाड़ इकट्ठा करते हैं उनका पुलिस सत्यापन होना बहुत जरूरी है अगर सत्यापन नहीं होता तो ऐसे मे असामाजिक तत्व चोरियों की बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं इसलिए पुलिस प्रशासन को अविलंब पुलिस सत्यापन का कार्य तेजी से करना चाहिए जिससे के असामाजिक तत्व नगर से भाग जायेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस मामले में व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मण्डल मुलाकात भी करेगा।