भोंपूराम खबरी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में किच्छा रोड स्थित कुष्ठ आश्रम परिसर में समाजसेवियों ने पौधरोपण किया। वृक्षारोपण पर प्रकृति को संजोने का संदेश दिया उन्होंने कहा कि हमने प्रकृति का काफी दोहन किया है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण आपदाओं के रूप में हमें इस जीवनकाल में दिखाई दे रहा है। परन्तु हम अपनी गलती को सुधार यदि प्रकृति को संजोए और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें तो शायद आने वाला कल बेहतर होगा और हम अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण दे सकेंगे। ठुकराल ने कहा कि हमें हमारे बुजुर्गों ने हरी भरी धरा , स्वच्छ जल से परिपूर्ण कल कल करती हुई नदियां , जंगल , पहाड़ से सुशोभित ये धरती सौपी थी परंतु हमने अपने स्वार्थों की पूर्ति करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी इस दौरान विपिन शर्मा बिट्टू, अजय नारायण सिंह, हिम्मत राम कोली ,कांति कोली, राजू गुप्ता, अनूप देबनाथ ,कमल सैनी ,जयप्रकाश गुप्ता, राजकुमार कोली ,संजीव यादव, आदित्य कुमार, महाराणा ,शिवा, पंडित जी ,राजू, बंटी कोली सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे l