भोंपूराम खबरी,उत्तराखंड। तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर फिर सुर्खियों मे,वन संरक्षक दीप चंद्र आर्या ने पतरामपूर रेंजर को किया निलंबित,वन कर्मियों मे मचा हड़कंप,पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी के वन संरक्षक की बड़ी कार्यवाही एक रेंजर, दो वन दरोगा को किया संस्पेंड, डीएफओ कार्यालय से किया अटैच,तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के पतरामपुर रेंज के एफआर रेंजर अभिलाष वीर सक्सेना , वन दरोगा नंद किशोर, पुष्पेंद्र कुमार को वन संरक्षक दीप चंद्र आर्या ने किया तत्काल प्रभाव से निलंबित,तराई पश्चिमी वन प्रभाग की दक्षिण जसपुर रेंज में खैर के पेड़ काटने के मामले में वन संरक्षक दीप चन्द्र आर्य ने वन दरोगा नंद किशोर और पुष्पेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। जबकि रेंजर अभिलाश वीर सक्सेना को डीएफओ दफ्तर से सम्बद्ध किया गया है।बीती 27 और 28 अप्रैल को दक्षिण जसपुर रेंज के जंगल से 43 खैर के काटे गए थे पेड़,लाखो की क़ीमत के थे खैर के पेड,तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर डीएफओ बलवंत साही के आदेश पर दो फॉरेस्ट गार्ड किए थे निलंबित,डीएफओ बलवंत साही ने एक रेंजर और वन दरोगा के खिलाफ वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी को लिखा था पत्र,पत्र का संज्ञान लेकर वन संरक्षक ने की निलंबन की कार्यवाही,पतरामपुर रेंज में अवैध पातन की शिकायत पर कॉबिंग कराई गई थी कॉबिंग मे 43 खैर के पेड कटे हुए पाए गये, तत्काल दो फारेस्ट गार्ड को निलंबित कर दिया है पतरामपुर रेंज के रेंजर और दो वन दरोगा को वन संरक्षक ने संस्पेंड कर दिया है, अवैध पातन, अवैध खनन किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा_ बलवंत शाही,प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर