भोंपूराम ख़बरी। रूद्रपुर में हथियारबंद बदमाशों के द्वारा एक युवक पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि बदमाशों ने युवक पर तमंचा तानकर हवाई फायर भी कर दिया। जिसको देख युवक की बहन ने अपनी जान की परवाह किए बिना बदमाशों से लोहा लिया। शोर होने पर मौके पर आस-पास के लोग जमा हो गए। लोगों ने दो लोगों को दुकान के भीतर ही बंद कर दिया जबकि चार लोग फरार बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है । बताया जा रहा है कि ट्रांजिट कैंप में राकेश अधिकारी की दुकान है। सोमवार को कुछ बदमाश वहां पहुंच गए और युवक पर तमंचा तान दिया। आरोप है कि बदमाशों ने एक फायर भी किया। फायर के शोर से युवक की बहन भी मौके पर पहुंच गई। भाई की जान को जोखिम में देख उसकी बहन बदमाशों से भिड़ गई। इसी दौरान आस-पास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। लोगों के विरोध पर बदमाश मौके से भागने लगे। हालांकि दो लोगों को दुकान के भीतर ही बंद कर दिया गया। हमले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान का शटर खुलवाकर भीतर बंद दोनों लोगों को पकड़ लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। कैंप क्षेत्र में फायरिंग की घटना के बाद से आस-पास भारी संख्या में लोग जमा हो गए हैं।