भोंपूराम ख़बरी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए भीषण हादसे के बाद आज फिर एक बेहद दुखद हादसा हुआ है मिल रही जानकारी के अनुसार जनपद चंपावत के तहसील पाटी अंतर्गत सूखीढांक डंडा मीडार मोटर मार्ग के कुलियाल गांव के चामी तोक में सोमवार सायं 4:20 बजे बोलेरो वाहन संख्या Uk 04 TA – 4777 वाहन खाई में गिर गया।जिसमें 9 व्यक्ति सवार थे जिसमें से तीन व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा 6 घायल हैं जिन्हें उपचार हेतु तत्काल 108 के माध्यम से रीठा हॉस्पिटल को भेज दिया गया। मौके पर तत्काल तहसीलदार पाटी पहुचे। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में मारे गए मृतको के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतको की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जिलाधिकारी नरेद्र सिंह भण्डारी ने घटना पर दुख एवं संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।बताया जा रहा है मैक्स बिनवाल गांव से हल्द्वानी वाया चोरगलिया नानकमत्ता साहिब रोजाना चलती थी मैक्स दुर्घटना कुल्याल गांव के बैंड के पास हुई।