भोंपूराम खबरी। उत्तरकाशी में बीते दिन बेहद दुःखद हादसा हुआ जो यमुना घाटी के डामटा और रिखाऊ खड्ड के पास बस का स्टेयरिंग फेल होने से बस यमुना नदी की तरफ गहरी खाई में जा गिरी थी। जिससे 26 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी और ड्राइवर समेत चार यात्री गंभीर घायल हुए,वही कल शाम चम्पावत में हुए एक और हादसे में 3 लोगों की दुःखद मौत हो गयी ,दुःखद पहलू ये है कि हादसों का सिलसिला चारधाम यात्रा मार्गों पर थम नहीं रहा है। यमुनोत्री धाम के निकट जानकी चट्टी के पास पार्किंग में सोमवार की दोपहर को एक और बड़ा सड़क हादसा होते-होते बचा, जिससे उसमें सवार 28 तीर्थयात्रियों की जान बाल-बाल बच गई।