भोंपूराम खबरी,श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने पिछले 12 घंटों में दूसरी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस ने जानकारी दी हैं। पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा के चकतारस कंड़ी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर सुरक्षा बलों के घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई। तलाशी अभी भी जारी है।” उल्लेखनीय है कि उप-जिले सोपोर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया था। पुलिस ने बताया कि दो विदेशी और एक स्थानीय आतंकवादी घेराबंदी से भागने में सफल रहे।