भोंपूराम खबरी। कोतवाली डोईवाला अंतर्गत भानियावाला में शनिवार देर रात्रि ट्रक व कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, हादसे में चार लोग घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। लोगों की चीख पुकार सुनकर ट्रक चालक के साथ ही आसपास के ग्रामीणों ने कार से लोग को बाहर निकाला। कार में बैठी महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनियंत्रित कार को ट्रक चालक मनोज कुमार निवासी तिमली सहारनपुर की ओर से बचाने की बहुत कोशिश की गई। परंतु दुर्घटना घट ही गई। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राज विक्रम पवार ने बताया कि शनिवार देर रात्रि लगभग 2:30 बजे ट्रक देहरादून से ऋषिकेश की ओर जा रहा था। तभी बदरीनाथ धाम से वापस आ रही कार और ट्रक की आमने- सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें कार चालक साहिल पुत्र संजय उम्र 22 वर्ष, मां ज्योति उम्र 47 वर्ष, बहन साक्षी उम्र 23 वर्ष, बहन गुनगुन उम्र 11 वर्ष सभी निवासी सुभाष नगर क्लेमनटाउन देहरादून को गंभीर चोटें आई हैं। जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में सभी घायलों का उपचार चल रहा है। दुर्घटना की वजह कार चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है ।