भोंपूराम खबरी। आज के दौर में सोशल मीडिया पर कोई भी, कैसे भी पॉपुलर हो सकता है. कई बार लोग अपनी मेहनत और अच्छे कंटेंट से लोगों का दिल जीतते हैं तो कई बार कुदरत उन्हें लोगों का प्यार दिला देती है. माली की रहने वाली एक महिला की भी कुछ ऐसी ही कहानी है। दरअसल, बीते साल माली की रहने वाली एक महिला ने एक साथ 9 बच्चों को जन्म देकर इंटरनेट की दुनिया में अपना खूब नाम किया था. हालांकि, यह पहला मामला नहीं है जब किसी महिला ने एक साथ इतने बच्चों को जन्म दिया. इससे पहले भी दो बार ऐसा हो चुका है।लेकिन दोनों मामलों में जन्म के कुछ दिनों में ही बच्चों की मौत हो गई. ऐसे में यह पहला केस है जिसमें एक साथ 9 बच्चे पैदा हुए और सभी जीवित और स्वस्थ हैं. हाल ही में सभी 9 बच्चों का पहला बर्थडे मनाया गया है. इसके बाद से महिला की चर्चा फिर से तेज हो गई है। माली की हलीमा नाम की महिला ने 4 मई 2021 को 9 बच्चों को जन्म दिया था. इनमें 4 लड़कियां और 5 लड़के हैं. हलीमा को माली गवर्नमेंट ने डिलीवरी के समय खास देखभाल के लिए मोरक्को भेजा था. बच्चों की डिलीवरी कराने वाली मेडिकल टीम में 10 डॉक्टर, 18 नर्से और 25 पैरामेडिकल स्टाफ शामिल था। बता दें कि डॉक्टरों ने हलीमा को सलाह दी थी कि इस डिलीवरी में उनकी जान को खतरा हो सकता है. हलीमा को अभी भी बच्चों के साथ स्पेशल केयर सेंटर में रखा गया है. हलीमा के पति कादर अरबे हैं जो माली की सेना में तैनात हैं।