भोंपूराम खबरी। दिल्ली-यूपी में गर्मी से नहीं राहत, मुंबई समेत इन राज्यों में मॉनसून की बारिश, जानें आज का मौसम Mausam Updates: भीषण गर्मी से परेशान उत्तर भारत के राज्यों को मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र, कोंकण समेत कई स्थानों पर आज, 12 जून को मॉनसून की बारिश होगी। Monsoon and Weather Updates: इन दिनों कई राज्य भीषण गर्मी से परेशान हैं, तो कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक के साथ बारिश की गतिविधियां जारी हैं. भीषण गर्मी से परेशान राज्यों को अब मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, पूर्व गोवा, कोंकण के कुछ हिस्सों और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. ऐसे में इन राज्यों में अगले 2 दिन बढ़िया बारिश होने की संभावना है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज, 12 जून को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली में आज हल्के बादल छाए रह सकते हैं।दिल्ली में इस दिन से बदल सकता है मौसम मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 13 जून से 17 जून के बीच मौसम बदल सकता है. 15 जून से दिल्ली में गरज के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, 13-14 जून को दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं।