राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ जारी

भोंपूराम खबरी। नेशनल हेराल्ड केस के मामले में राहुल गांधी से आज पूछताछ हो रही है. इसके लिए वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे हैं. उनके साथ कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम भी पहुंचा था. सभी को ईडी ऑफिस से करीब एक किलोमीटर पहले रोक लिया गया था। कांग्रेस राहुल-सोनिया गांधी को मिले नोटिस का विरोध कर रही है. कांग्रेस ने आज किये जा रहे इस प्रदर्शन को ‘सत्याग्रह’ नाम दिया है। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि ईडी ने राहुल गांधी से पूछताछ में सवालों के पहले बंच में ईडी ने राहुल गांधी से पूछा कि आपके कितने बैंक अकाउंट हैं? किस-किस बैंक में अकाउंट हैं? क्या कोई बैंक अकाउंट विदेश में भी है? अगर है तो उसकी जानकारी दीजिए.. आपकी जायदाद कहां-कहां है? क्या विदेश में भी जायदाद हैं? अगर हां तो उनकी डिटेल दीजिए। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी एक घंटे से ज्यादा वक्त से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी से पूछे गए बैक अकाउंट से संबंधित सवालों के वो जवाब नहीं दे सके हैं। एक घंटे से ज्यादा वक्त से ईडी राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, अब ईडी ने यंग इंडिया से जुड़े सवाल पूछना शुरू कर दिया है. ईडी ने राहुल से पूछा कि, यंग इंडियन कंपनी बनाने का निर्णय किसका था? क्या आप उस बैठक में शामिल थे अगर हां तो डिटेल दीजिए. उन्होंने राहुल से ये भी पूछा कि, आपने यंग इंडिया की शुरुआती कितनी बैठकों में भाग लिया? ऐसे ही करीब 3 घंटे पूछताछ के बाद ईडी ऑफिस से निकले राहुल गांधी, पूछताछ का एक दौर खत्मईडी के सामने पेश हुए राहुल गांधी की पूछताछ के बीच का लंच ब्रेक का हुआ समय। राहुल और प्रियंका गंगाराम अस्पताल पहुंचे

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा गंगाराम अस्पताल पहुंचे हैं जहां कल से सोनिया गांधी भर्ती हैं. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष को कोरोना से संबंधित समस्याओं के कारण गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाएगा। हॉस्पिटल में प्रियंका साथ पहुंचे राहुल गांधी ने डॉक्टरों से मां सोनिया के स्वास्थ्य को लेकर गहन चर्चा की जिसके बाद फिर से पूछताछ के लिए ED कार्यालय पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर से पूछताछ के लिए ED कार्यालय पहुंचे हैं. इससे पहले तकरीबन तीन घंटे तक राहुल गांधी से पूछताछ चली थी। लंच ब्रेक के बाद राहुल गांधी फिर सवालों का सामना करने के लिए ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. उन्हें कुछ देर का लंच ब्रेक दिया गया था जिस समय में उन्होंने सोनिया गांधी से अस्पताल में मुलाकात की. अब फिर वे दफ्तर पहुंच गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *